rail coach : सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बढ़ाया स्लीपर कोच

rail coach

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस के डिब्बों (rail coach) में अस्थाई बढोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी (rail coach) अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए की जा रही है। गाडी संख्या 22737/22738, सिकंदराबाद-हिसार -सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सिकंदराबाद से 03 मई से 31 मई तक तथा हिसार से 06 मई से 03 जून तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।