sleeper coach : सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस में बढाया सैकण्ड स्लीपर कोच

स्लीपर कोच (sleeper coach)  से यात्रियों को मिलेंगी अतिरिक्त बर्थें

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 01 सैकण्ड स्लीपर (sleeper coach)  लगाया गया है। यह सैकण्ड स्लीपर (sleeper coach) रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22737/22738, सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद रेलसेवा में सिकंदराबाद से दिनांक 06 से 28 दिसम्बर तक एवं हिसार से 09 दिसम्बर से 01 जनवरी 2023 तक 01 द्वितीय शयनयान (sleeper coach) श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।