-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 01 स्लीपर कोच (sleeper coach) की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 14866/14865, 14854/14853, 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 19 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक एवं वाराणसी से 20 मार्च 2022 से 01 अप्रेल तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे (sleeper coach) की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।