-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 5 अप्रेल से लगेगा स्लीपर कोच (sleeper coach)
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो गाड़ियों में एसी और एक गाड़ी में स्लीपर कोच (sleeper coach) की वृद्धि की है। यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और जैसलमेर – काठगोदाम एक्सप्रेस में एसी एवं हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में स्लीपर कोच (sleeper coach) की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन अतिरिक्ति कोच (sleeper coach) लगने से भीड़ कम होगी और प्रतीक्षा सूची को घटाया जा सकेगा
1.गाडी संख्या 12015/12016, अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर, शताब्दी एक्सप्रेस में 10 अप्रेल 22 से 09 जुलाई 22 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2.गाडी संख्या 15014/15013, जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस में काठगोदाम से 01 अप्रेल 22 से 30 अप्रेल 22 तक तथा जैसलमेर से 03 अप्रेल 22 से 02 अप्रेल 22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3.गाडी संख्या 22737/22738, हिसार-सिकंदराबाद-हिसार रेलसेवा में सिकंदराबाद से 05 अप्रेल 22 से 27 अप्रेल 22 तक तथा हिसार से 08 अप्रेल 22 से 01 अप्रेल 22 तक 01 द्वितीय स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।