ब्लाॅक (block) के कारण बीकानेर-यशवंतपुर समेत कई ट्रेनों का माार्ग बदला
-रेल संदेश ब्यूरो-
जयपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से यलहंका-धर्मावरम् रेलखण्ड में यहलंका-माकलीदुर्ग स्टेशनों के मध्य नाॅन इण्टर लाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक (block) लिया जा रहा है। ब्लाॅक (block) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी यशवन्त कुमार शर्मा के अनुसार ब्लाॅक के कारण कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है तथा कुछ का मार्ग परिवतर्ति किया गया है।
रद्द रेलगाड़ियां (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 02976, जयपुर-मैसूर स्पेशल ट्रेन 10 से 22 फरवरी 2021 (04 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 02975, मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 13 से 25 फरवरी 2021 (04 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 06507, जोधपुर-बंैगलूरू स्पेशल ट्रेन 18 व 20 फरवरी 2021 (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 15 व 17 फरवरी 2021 (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन 19 व 21 फरवरी 2021 (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर स्पेशल ट्रेन 16 व 18 फरवरी 2021 (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित
1. गाडी संख्या 02975, मैसूर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी 21 को मैसूर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया बंदकपुर-हिन्दुपुर-धर्मावरम्-अनंतपुर स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बैंगलूरू-यशवंतपुर-तुमकूर-अर्सिकेरे-चिक्कजाजूर- रायदुर्ग-बेल्लारी- गुंतकल होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 06205, बैंगलूरू-अजमेर स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी 2021 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया हिन्दुपुर-धर्मावरम्-अनंतपुर-गुंतकल स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया यशवंतपुर-तुमकूर-अर्सिकेरे-चिक्कजाजुर-रायदुर्ग-बेल्लारी होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 04805, यशवन्तपुर-बाडमेर स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी 2021 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती काॅलोनी-कोट्टूरू-होसपेट-गडग होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 04806, बाडमेर-यशवन्तपुर स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी 2021 को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया हुबली स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेट-कोट्टूरू-अमरावती काॅलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 06587, यशवन्तपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 19 व 21 फरवरी 2021 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया रानिबेन्नुर व हुबली स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती काॅलोनी-कोट्टूरू-होसपेट-गडग होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 06588, बीकानेर-यशवन्तपुर स्पेशल ट्रेन 16 फरवरी 2021 व 21 फरवरी 2021 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया हुबली व रानिबेन्नुर स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेट-कोट्टूरू-अमरावती काॅलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 06206, अजमेर-बंैगलूरू स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी 2021 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया सतारा, करड, सांगली, मिरज, बेलगावी, लोन्डा, धारवाड़, हुबली, गडग, कोप्पल, होसपेट, बेल्लारी स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पबाई-दौंड-कुर्दवाडी-सोलापुर-वाडी-गंुतकल होकर संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 06533, जोधपुर-बैंगलूरू स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी 2021 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन वाया सतारा, मिरज, बेलगावी, लोन्डा, धारवाड़, हुबली, गडग, कोप्पल, होसपेट, बेल्लारी स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पबई-दौंड-कुर्दवाडी- सोलापुर- वाडी-गुंतकल होकर संचालित होगी।