seva service train: आज शुरू होगी 10 नई सर्विस ट्रेन

रेलवे की नई पहल seva service train
आज दोपहर 2 बजे रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
-श्याम मारू-
नई दिल्ली।
त्योहार के इस सीजन में रेलवे 10 नई सेवा सर्विस ट्रेन (seva service train) शुरू करने जा रहा है। ये सेवा सर्विस ट्रेन छोटे शहरों को बड़े शहरो से जोड़ेगी। छोटी दूरी होने के कारण आम यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने ये ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई। रेल मंत्री पीयूष गोयल आज यानी मंगलवार 15 अक्टूबर 2019 को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर शामली पैसेंजर सेवा सर्विस ट्रेन को रवाना करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन और पेट्रोलिय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। सेवा सर्विस ट्रेन सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों को ही बनाया गया है। इनमें कुछ रोजाना और कुछ ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलेंगी। प्रतिदिन चलने वाली सेवा सर्विस ट्रेन (seva service train) दिल्ली और शामली, भुवनेश्वर और नारायणगढ़ शहर, मुरकंगसेलेक और डिब्रूगढ़, कोटा और झालावाड़ तथा कोयंबटूर और पलानी के बीच चलेंगी। इनके अलावा सप्ताह में छह दिन चलने वाली ट्रेन वडनगर और महेसाणा, असारवा और हिम्मतनगर, करूर और सलेम, यशवंतपुर और तुमुकुर तथा कोयंबटूर और पोल्लाची के बीच चलेंगी।

स्थानीय सांसद करेंगे ट्रेनों को रिसीव

रेलवे की ओर से आधिकारिट ट्वीट में बताया गया है कि इन 10 ट्रेनों में से 5 ट्रेनें रोजाना चलेंगी, वहीं बाकी 5 ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएंगी। ये सेवा ट्रेनें छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने का काम करेंगी। नई दिल्ली में उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दिल्ली शामली पैसेंजर ट्रेन रवाना होगी जिसे नोली रेलवे स्टेशन पर गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह हरी झंड़ी दिखाकर शामली के लिए रवाना करेगें। बताया जा रहा है कि स्थानीय सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इन ट्रेनों को रिसीव कर आगे के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये सेवा एक्सप्रेस ट्रेने दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन, डिब्रूगढ़, कोटा, झालावाड़ और कोयंबटूर के लिए चलायी जाएंगी। इसके साथ ही लोनी-शामली रुट पर मंगलवार और बुधवार से दो नई ट्रेनें शुरू होगी।