without ticket : बिना टिकट यात्रा करते 200 को पकड़ा सीनियर डीसीएम ने

बिना टिकट यात्रा (without ticket)  के खिलाफ अभियान

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की धरपकड़ करने के लिए बीकानेर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने 206 मामले पकड़े। जिसमें 200 लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। सभी से लगभग सवा लाख रुपए की वसूली की गई। रैना ने मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 जनों के स्टाफ के साथ बीकानेर को बेस रखते हुए बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में तथा बीकानेर- सूरतगढ, सूरतगढ-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खंड पर अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने के लिए चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 206 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 119515 रुपए वसूले गए एवं गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने के 06 मामलों से 700 रुपए सहित कुल 212 मामलों से 120215 रुपए वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।