-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बुरी खबर है। भारतीय रेलवे में फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों को किराए में रियायत (senior citizen concession) की सुविधा पुनः बहाल होती नजर नहीं आ रही। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister ) ने स्पष्ट मना कर दिया है कि रेलवे फिलहाल यह सुविधा (senior citizen concession) शुरू नहीं करेगा। उन्होंने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में रियायत (senior citizen concession) पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा।
रेल मंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि किराए में रियायत (senior citizen concession) से रेलवे पर भारी बोझ पड़ता है. और इसलिए वरिष्ठ नागरिकों सहित कुछ अन्य श्रेणी के यात्रियों को किराए में रियायत पर प्रतिबंध जारी रहेगा। मार्च 2020 में महामारी फैलने के तुरंत बाद रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में रियायत से छूट वापस ले ली थी। यह निर्णय अगली सूचना तक लागू रहेगा. भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों सहित कई अन्य श्रेणी के यात्रियों को रेल किराए में रियायत देता है. वर्तमान में जबकि रेलवे दिव्यांगजन, 11 तरह की बीमारियों से पीड़ित मरीजों और छात्रों समेत तीन कैटेगरी के यात्रियों को भी किराए में रियायत दे रहा है।