seva service train : नई ट्रेन छोटे कस्बों को जोड़ेगी बड़े शहरों से

-रेल मंत्री ने सेवा सर्विस ट्रेन (seva service train) को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
-श्याम मारू-
नई दिल्ली
। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने छोटे कस्बों को बड़े शहरों से जोडऩे वाली नौ सेवा सर्विस ट्रेनों (seva service train) को मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।नौ सेवा सर्विस ट्रेनों (seva service train) में से दिल्ली से शामली, भुवनेश्वर से नयागढ़ कस्बा, मुरकोंगसेलेक से डिब्रूगढ़ तथा कोयंबटूर से पलानी के बीच ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। वहीं, वडनगर से मेहसाणा, असरया से हिम्मतनगर,करूर से सलेम, यशवंतपुर से तुमकुर,कोयंबटूर से पोल्लाची के बीच ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी। कोटा-झालावाड़ के बीच सेवा सर्विस ट्रेन का उद्घाटन फिलहाल रोक दिया गया है।

seva service train मोदी को तोहफा

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनमें से एक वडनगर-मेहसाणा सेवा सर्विस ट्रेन रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तोहफा है क्योंकि मोदी शुरुआती दिनों में वडनगर स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। गोयल ने कहा कि रेलवे ने बिना किसी अतिरिक्त निवेश के नौ सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की है और यह मौजूद संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल का एक उदाहरण है। रेल मंत्री ने कहा, बिना किसी खर्च के, बिना किसी निवेश के हमने उपलब्ध संसाधनों से इन नौ ट्रेनों की शुरुआत की है….इन ट्रेनों में से एक वडनगर से मेहसाणा जाती है। वडनगर स्टेशन में चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया और वडनगर को मेहसाणा से जोड़ कर रेलवे ने आज प्रधानमंत्री को तोहफा दिया है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,हर्षवर्धन,सांसद मीनाक्षी लेखी समेत अन्य लोग मौजूद थे।