कोलकाता, 21 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच जारी संघर्ष के चलते कनकिनारा में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलमार्ग बाधित किए जाने से पूर्वी रेलवे स्टेशन (railway station)के सियालदह खंड पर रेलसेवाएं मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रभावित रही। भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को वोट पड़े। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद अज्ञात व्यक्तियों ने कनकिनारा रेलवे स्टेशन(railway station) के बाहर देसी बम फेंका, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घबराए यात्रियों और स्थानीय लोगों को रेलवे स्टेशन(railway station) भागकर जान बचाते देखा गया, क्योंकि हथियारबंद बदमाश पूरे इलाके में घूम रहे थे।
लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलमार्ग जाम होने की वजह से सैकड़ों लोगों को मंगलवार सुबह परेशानी हुई। जाम सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजकर चार मिनट तक जारी रहा। इसकी वजह से लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी रहीं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा। भाटपाड़ा को पूर्व तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह का गढ़ माना जाता है। रविवार को उपचुनाव के दौरान यह क्षेत्र जंग के मैदान में तब्दील हो गया। विधानसभा क्षेत्र के कनकिनारा में भाजपा एवं तृणमूल कार्यकर्ता कथित रूप से आपस में भिड़ गए। ऐसी खबर है कि बम भी फेंके गए और सत्तारूढ़ तृणमूल के एक कार्यालय को आग लगा दी गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए केंद्रीय बलों ने लाठीचार्ज किया।
हिंसा में 14 लोग घायल
हिंसा में 14 लोग घायल हो गए और कई दुकानें एवं घर क्षतिग्रस्त हो गए। हालत बिगड़ते देख निर्वाचन आयोग ने सोमवार को भाटपाड़ा में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त (जोन ढ्ढ) के. कन्नन ने कहा कि भाटपाड़ा में रविवार से जारी हिंसा में कथित रूप से लिप्तता के लिए अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल में चुनाव पश्चात संभावित हिंसा के मद्देनजर 27 मई तक केंद्रीय बलों की करीब 200 कंपनियों को तैनात रखा गया है। विधायक पद से इस्तीफा देकर अर्जुन सिंह के तृणमूल से भाजपा में शामिल होने के कारण उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में उपचुनाव कराया गया। बैरकपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने उपचुनाव में तृणमूल के मदन मित्रा के खिलाफ सिंह के बेटे पवन कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।