scr maintenance work: एक महीने तक कैंसल रहेंगी ट्रेनें

बिलासपुर । दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से तीन खण्डों में रखरखाव का कार्य (scr maintenance work) करवाया जा रहा है। इस रखरखाव कार्य के कारण रेलवे ने कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया है। कुछ रेलगाड़ियों को आंशिक रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। मध्य रेलवे की ओर से 01 से 31 सितम्बर, 2019 तक (सितम्बर माह में) यह रखरखाव का कार्य (scr maintenance work) बिलासपुर -नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में करवाया जा रहा है। संरक्षा से संबंधित आवश्यक रखरखाव (scr maintenance work) के फलस्वरुप कुछ रेल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
सितम्बर माह में रद्द होने वाली गाड़ियां
1.प्रत्येक सोमवार को ईतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 2.प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68709/68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू रद्द रहेगी। 3.प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली गाड़ी संख्या 68710/68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। 4.प्रत्येक मंगलवार, को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार, को ईतवारी से चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 5.प्रत्येक मंगलवार, को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू एवं प्रत्येक बुधवार को डोगरगढ से चलने वाली गाड़ी संख्या 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। 6.प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी। 7.प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरूवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 8.प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरूवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 9.प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 10.प्रत्येक शुक्रवार को ईतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी। 11.प्रत्येक शुक्रवार, गुरूवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी। 12.प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी। 13.प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को ईतवारी चलने वाली गाड़ी संख्या 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 14.प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68709 रायपुर-डोगरगढ मेमू रद्द रहेगी। 15.प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को डोंगरगढ से चलने वाली गाड़ी संख्या 68710 डोगरगढ-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। 16.प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोंगरगढ से चलने वाली गाड़ी संख्या 68723 डोगरगढ-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
1.प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से गाड़ी संख्या 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी। 2.प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58702/58701 अम्बिकापुर -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अननुपूर में ही समाप्त होगी एवं अनूनपुर से ही गाड़ी संख्या 58701 शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी। 3.प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 58221/58222 चिरमिरी – चंडियां रोड-चरमिरी पैसेंजर को शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से गाड़ी संख्या 58222 चंडियां रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी। 4.प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी। 5.प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में ही समाप्त होगी एवं झारसुगुडा से ही गाड़ी संख्या 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर रवाना होगी। 6.प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां
1.प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियत्रित की जायेगी। 2.प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू, गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी। 3.प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-गोंदिया मेमू, गाड़ी संख्या 68705 रायपुर- डोंगरगढ मेमू एवं गाड़ी संख्या 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी।