एससी एसटी रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन आज

बीकानेर। आॅल इण्डिया शिड्यूल कास्ट्स एण्ड शिड्यूल ट्राइब्स रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की बीकानेर इकाई ओर से गुरूवार दोपहर लंच के समय बीकानेर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग करेगा। इस दौरान रेलवे के अनुसूचित जातियों व जन जातियों के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष शंकर लाल ने बताया कि पिछले काफी समय से मांगें की जा रही है लेकिन रेलवे अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदर्शन अखिल भारतीय स्तर पर हो रहा है। देश के सभी मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालयों परर आज प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन के मोहन लाल बुनकर ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर लम्बे समय से संघर्ष किया जा रहा है। बुनकर ने बताया कि रेलवे के उच्चाधिकारी एससी व एसटी वर्ग के कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करते।

ये हैं मांगें

पदोन्नति में आरक्षण के लिए संविधान में 117वां संशोधन, डीओपीटी द्वारा पोस्ट बेेस्ड रोस्टर में राउंडिंग आॅफ सिस्टम लागू करने, रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी पोस्ट बेस्ड रोस्टर, जो कि राउंडिंग आॅफ पर आधारित है, को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी फाइल की जाए, डीओपीटी द्वारा 13 बिन्दु एल टाइप रोस्टर को समाप्त कर रेल मंत्रालय द्वारा जारी 14 बिन्दु एल टाइप पुरानी रोस्टर लागू की जाए,ईडब्ल्यूएस का 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के बाद डीओपीटी द्वारा पोस्ट बेेस्ड रोस्टर में राउंडिंग आॅफ सिस्टम लागू कर रोस्टर पोइंट निर्धारित किया जाए, ज्यूडिसरी व प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए, आरक्षण कानून बनाकर सभी आरक्षण व्यवस्था को संविधान की 9वीं अनुसूचि में जोड़ा जाए,एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, रेलवे में लार्जेस स्कीम व अप्रेंटिस एक्ट में भर्ती प्रक्रिया बहाल की जाए, रेलवे में निजीकरण पर रोक लगाई जाए तथा सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, लोको पायलट मेल के पदों पर वरीयता से छोड़े गए कर्मचारियों को तुरंत पदोन्नति दी जाए आदि मांगें शामिल हैं।