-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर, 2 दिसम्बर। ऑल इण्डिया शिड्यूल्ड कास्ट्स एण्ड शिड्यूल्ड ट्राइब्स रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा को ज्ञापन देकर कर्मचारियो ंके विभिन्न मुद्दों के समाधान का आग्रह किया। एसोसिएशन ने मण्डल प्रशासन पर आरक्षण सेल को कमजोर करने का आरोप लगाया। एसोसिएशन के मण्डल सचिव मोहन लाल बुनकर का कहना था कि आरपी सेल से कर्मचारियों को जानबूझकर हटाया जा रहा है। साथ ही एसोसिएशन से वार्ता किए बिना इसे आरटीआई सेल में मर्ज कर दिया गया। बुनकर ने इस सेल को कमजोर नहीं करने तथा इसमें कर्मचारियों की नियुक्त करने का आग्रह किया है। उन्होनें महाप्रबंधक से एसोसिएशन के निर्वाचित ऑफिस बियरर का स्थानांतरण शाखा के क्षेत्राधिकार में करने का भी आग्रह किया। बुनकर ने बताया कि बीकानेर मण्डल में रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन की उपेक्षा करते हुए ऑफिस बियरर का स्थानांतरण क्षेत्राधिकार से बाहर किया जा रहा है। बुनकर ने महाप्रबंधक के समक्ष एससी-एसटी कर्मचारियों के स्थानांतरण, पदौन्नति, एरिया हाउसिंग कमेटी, स्टाफ बेनिफिशरी कमेटी, अनुकम्पा नियुक्ति, ट्रेकमैन की वरियता यूनिट वाइज निर्धारित करने, लालगढ़ मण्डल अस्पताल में रेडियो ग्राफर का नया पद सृजित करने, एससीएसटी कर्मचारियों के स्थानांतरण में बरती जा रही अनियमितताओं को दूर करने और रेलवे बोर्ड की स्पाउज ग्राउण्ड स्थानांतरण नीति की पालना करवाने का आग्रह किया। महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बुनकर की बात को ध्यान से सुना और एससी एसटी कर्मचारियों के मुद्दों का सहानुभूतिपूर्वक समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर दिनेश कुमार मण्डल अध्यक्ष, अजय कुमार अतरिक्त मण्डल सचिव, निरंजन लाल मीणा मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष, राजेंदर जिलोवा शाखा अध्यक्ष लालगढ़ तथा पुरखा राम मण्डल कार्यालय सचिव, नरेंदर कुमार, महादेव सिंह आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे