बीकानेर। आॅल इण्डिया शिड्यल्ड कास्ट्स एण्ड शिड्यूल्ड ट्राइब्स रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की बीकानेर इकाई ने एनडब्ल्यूआर महाप्रबंधक (nwr gm) राजेश तिवाड़ी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है। आज बीकानेर में लालगढ़ रेलवे वर्कशाॅप का दौरा करने आए एनडब्ल्यूआर महाप्रबंधक (nwr gm) तिवाड़ी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के मण्डल मंत्री शिव कुमार, अतिरिक्त मण्डल मंत्री मोहन लाल बुनकर, जेानल उपाध्यक्ष राजपाल अहलावत आदि के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीकानेर मण्डल के अधिकारी एससी एसटी के कर्मचारियों के साथ जातिगत द्वेष भावना रखकर प्रताड़ित करते हैं। यहां तक रेलवे बोर्ड की ओर से एससी एसटी रेल कर्मचारी हितों में जारी नीति की भी पालना नहीं कर रहे। राजपाल अहलावत ने एससी एसटी कर्मचारियों के प्रकरणों को तुरंत प्रभाव से वरीयता से निपटाने की मांग की। साथ ही ज्ञापन मेंबीकानेर मण्डल पर रनिंग केडर एलपीपी के एलपीएम पदोन्नति में एससी-एसटी रेल कर्मचारियों को वरीयता से आने एवं आरक्षण रोस्टर के अनुसार व रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार नहीं की जा रही है। पदोन्नति आदेशों में वरीयता से आए एससी एसटी के कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित कर मानसिंक और आर्थिक प्रताड़ना दी रही है। एसोसिएशन ने रोस्टर रजिस्टर नहीं बनाने पर आक्रोष जताते हुए इसे रेल प्रशासन की उदासीनता बताया। ज्ञापन में बताया गया है कि 10 फरवरी 1995 से रोस्टरबनाने हैं लेकिन गति 8-10 साल से इसे नहीं बनाया गया। इसी प्रकार सीधी भर्ती रिजर्वेशन रोस्टर रजिस्टर भी 10 फरवरी 1195 सेबनाना है लेकिन अभी तक 10 प्रतिशत भी रिजर्वेशन रोस्टर नहीं बनाया गया है। इसी प्रकार एसोसिएशन ने लालगढ़ शाखा के लिए कार्यालय आवंटित करने की भी मांग की। बार-बार मांग करने के बावजूद शाखा को कार्यालय का आवंटन नहीं किया जा रहा। इसके अलावा बीकानेर मण्डल पर एडीईएन स्तर पर बातचीत करने, आवधिक स्थानांतरण नीति में यूनियन की तरह एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी नया पदाधिकारी चुननु तक एक वर्ष कीछूट देने समेत 15 सूत्री मांगपत्र एनडब्ल्यूआर महाप्रबंधक (nwr gm) को सौंपा गया।