-मदन एल.-
( Bureau Chief)
नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ रेलगाड़ियों का ठहराव सारनाथ रेलवे स्टेशन (sarnath stoppage) पर शुरू करने का फैसला किया है। सारनाथ स्टेशन पर यह ठहराव (sarnath stoppage) पूरी तरह अस्थायी होगा। रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 14005/14006 सीतामढ़ -आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढी लिछवी एक्सप्रेस, 11061/11062 लोकमान्य तिलक-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 5160 दुर्ग-छपड़ा सारनाथ एक्स्प्रेस को अगले छह महीनों तक सारनाथ स्टेशन पर ठहराव (sarnath stoppage) स्वीकृत किया गया है। आगामी 29 अगस्त 2019 से यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है। यात्रियों के रिस्पोंस और समीक्षा के बाद इसे स्थायी किया जा सकता है।
सारनाथ ठहराव दो मिनट का : सारनाथ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 1400 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिछवी एक्सप्रेस (lichhvi express) देर रात 01.57 बजे और गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार’सीतामढ़ी लिछवी एक्सप्रेस सुबह 06.39 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद ये गाड़ियां रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार सारनाथ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-दरभंगा एक्सप्रेस देर रात 02.12 बजे और 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सुबह 10.14 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद ये गाड़ियां रवाना हो जाएगी।गाड़ी संख्या 15160 दूर्ग छपड़ा सारनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.56 बजे सारनाथ स्टेशन पर पहुंचेगी औश्र दो मिनट का ठहराव लेकर रवाना हो जाएगी।
12455/12456 में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
बीकानेर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाडी संख्या 12455/12456 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1-10 अक्टूबर तक एवं बीकानेर से 2 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः जीन्द, धुरी, भटिण्डा, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।