inter railway championship: संतोषी रॉय ने कांस्य पदक जीता


inter railway championship का सफल आयोजन
कैलाश पी.
(Bureau Chief)

बिलासपुर। अखिल भारतीय अंतर रेल प्रतियोगिता (inter railway championship) आई सी एफ,चेन्नई मे 15 से 18 जुलाई तक आयोजित की गई । अंतर रेल प्रतियोगिता (inter railway championship) मे महिला वर्ग मे अंतर राष्ट्रीय पावर लिफ्टर तथा प्रथम भारतीय रेल महिला बॉडी बिल्डर संतोषी रॉय ने 52 किलोग्राम वर्ग मे स्कॉट 160 किलोग्राम,बेंच प्रेस 70 किलोग्राम, तथा डेड़ लिफ्ट 165 किलोग्राम वजन उठाकर कूल 393 वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। संतोषी रॉय सेकरसा की सीनियर महिला खिलाड़ी है, जो लगातार 2005 से अपना खेल का प्रदर्शन करते हुए पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग खेल मे रेलवे का नाम रोशन करते हुए रेल सहित भारतीय टीम को मेडल दिला रही है । संतोषी रॉय के दो बच्चे है जिसमे से एक बेटा 12 वर्ष का तथा दुसरा बेटा 7 वर्ष का है।

रामा लक्ष्मी को स्वर्ण

59 किलोग्राम वर्ग मे अंतराष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर जे.रामालक्ष्मी ने स्कॉट 172 किलोग्राम,बेंच प्रेस 122 किलोग्राम, तथा डेड़ लिफ्ट 175 किलोग्राम वजन उठाकर कूल 472.5 वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जे.रामालक्ष्मी का चयन काॅमनवेल्थ पावर लिफ्टिग चैम्पियनशिप जो की कनाडा मे होने जा रही है इसमे भाग लेने हेतु इंडियन रेलवे की ओर से भारतीय टीम के लिए किया गया है ।

विगनेश कुमार ने जीता रजत

पुरुष वर्ग खिलाड़ियों मे 59 किलोग्राम वर्गसमुह मे विगनेश कुमार (अंतर राष्ट्रीय पुरुष पावर लिफ्टर) ने स्कॉट 235 किलोग्राम, बेंच प्रेस 152.5 किलोग्राम, तथा डेड़ लिफ्ट 250 किलोग्राम वजन उठाकर कूल 637.5 वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया । विगनेश द्वारा काॅमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2017 मे साउथ अफ्रीका मे रेलवे को स्वर्ण पदक दिला चुका है। रेलवे भर्ती होने के पश्चात क्रमशः भारतीय रेल तथा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय की प्रतियोगिता मे सेकरसा को मेडल दिला रहा है। इस उपलब्धि में दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक, आर.राजगोपालन ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।