–श्याम मारू-
(Burau Chief)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी यानी नाॅन टेक्निकल पाॅपुलर कैटेगरी की भर्ती परीक्षा (rrb recruitment exam) लगातार लटकाई जा रही है। अभ्यर्थिर्यों को पहले कहा गया कि अगस्त-सितम्बर में भर्ती परीक्षा होगी। बाद में आश्वासन दिया गया कि सितम्बर महीने के अंत में भर्ती परीक्षा (rrb recruitment exam) होगी। लेकिन यह महीना भी अब लगभग खत्म होने को आ गया है और भर्ती परीक्षा का कोई अतापता नहीं है। माना यह जा रहा है कि सम्भवतया परीक्षा दिसम्बर के मध्य मे ं होगी। इसके एडमिट कार्ड दीपावली के बाद वितरित होंगें। हालंकि अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अधिकृत रूप से भर्ती परीक्षा (rrb recruitment exam) का ऐलान नहीं किया गया है।
rrb recruitment exam में पदों का विवरण
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इस साल के आरम्भ में 35277 पदों के लिए बम्पर वैकेेंसी निकाली थी। नाॅन टेक्निकल पाॅपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी के इन पदों में कक्षा 12वंी पास के लिए 10628 पद स्नात्तक के लिए 24649 पद आरक्षित किए गए। पदों का विवरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैः-जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4,319,अकाउंट्स क्लर्क- 760, जूनियर टाइम कीपर- 17, ट्रेन क्लर्क- 592, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 4940,ट्रेफिक असिस्टेंट- 88, गुड्स गार्ड- 5748, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5638, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 3164, ,सीनियर टाइम कीपर- 14, कमर्शियल अप्रेंटिस- 259, स्टेशन मास्टर- 6865।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अक्टूबर के अंत में एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते हैं। ये एडिमिट कार्ड आॅनलाइन जारी किए जाएंगे। इन्हें अभ्यर्थी स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप उठाएंः –
-आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
-आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.