-आरपीएफ (rpf) की कार्रवाई
-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। रेलगाड़ियों में चोरी करने वाले गिरोह का रेलवे सुरक्षा बल (rpf) ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ (rpf) के जवानों ने पूर्वी रेलवे के रतनपुर स्टेशन पर छापा मारा और चोरी की साजिश रच रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से वायर कटर, ब्लेड आदि बरामद किए गए हैं। सभी सात व्यक्ति मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई आरपीएफ/जमालपुर पोस्ट, मालदा (rpf) और जीआरपी/जमालपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। पकड़े गए लोगों के खिलाफ रेल यात्रियों से लूटपाट करने व अन्य अपराध कारित किए जाने की सूचना है।