remodeling work : बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 6 और 9 फरवरी को रद्द रहेगी

remodeling work

– रिमॉडलिंग कार्य (remodeling work) के कारण रेल यातायात प्रभावित

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य (remodeling work) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे बीकानेर मण्डल की प्रयागराज((prayagraj) स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित करेगा। बिलासपुर मण्डल में रिमॉडलिंग कार्य (remodeling work)के कारण बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 6 फरवरी को और पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 9 फरवरी को रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 22308, बीकानेर- हावडा एक्सप्रेस जो 05 फरवरी 2022 से 27 फरवरी 2022 तक बीकानेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज – मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।

-पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मण्डल(dhanbad division) के स्टेशनों पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं धनबाद-गोमोह स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
इससे गाडी संख्या 12260, बीकानेर-सियालदाह एक्सप्रंेस जो 21 फरवरी 2022 को बीकानेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-कोडरमा-धनबाद- प्रधान खांटा-आसनसोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा- आसनसोल होकर संचालित होगी।

-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल (bilaspur division) पर रूपोंद-झलवारा रेलखण्ड के रूपांद स्टेशन पर तीसरी लाइन की स्थापना कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 06 फरवरी 2022 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 09 फरवरी 2022 को रद्द रहेगी।