regular trains : बीकानेर की तीन ट्रेनों को किया नियमित, नम्बर बदले

regular trains

-नियमित ट्रेन (regular trains) चलेगी जुलाई से

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई।पश्चिम रेलवे (western railway) ने बीकानेर मण्डल की तीन ट्रेनों समेत पांच रेलगाड़ियों को रेगुलर ट्रेन (regular trains) कर दिया है। अब ये दोनों रेगुलर ट्रेन (regular trains) नए नम्बर से चलेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार नए नम्बरों से रेगुलर ट्रेनों (regular trains) का संचालन जुलाई 2022 से शुरू होगा।

ये हैं रेगुलर ट्रेनें (regular trains)

regular trains 1


1. ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल जिसे 30 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 2 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 12989 दादर-अजमेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल जिसे 02 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 3 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अमरापुरा अरावली एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।

regular trains 2

3. ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल जिसे 28 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 5 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।

4. ट्रेन नंबर 02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल जिसे 29 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 3 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।

5. ट्रेन नंबर 04818 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल जिसे 1 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 5 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।