Ratlam Dvision : रतलाम-उदयपुर सिटी छह सप्ताह चित्तौड़गढ़ तक चलेगी

Ratlam Dvision

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर।  पश्चिम रेलवे (Wesern Railway) के रतलाम मण्डल (Ratlam Dvision)  पर रखरखाव का कार्य चल रहा है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) रतलाम-नीमच रेलखण्ड(Ratlam Dvision)  के मध्य ट्रेक अनुरक्षण कार्य करवा रहा है। इसके कारण रतलाम मण्डल (Ratlam Dvision) में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलगाड़ियां (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा 20 , नवम्बर 27 नवम्बर, 4 दिसम्बर, 11 दिसम्बर , 18 दिसम्बर एवं 25 दिसम्बर 2022 को तक रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ स्टेशनों के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।