जयपुर। रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (Ranthambhore express) प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए रेन स्टेशन पर ठहराव दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranthambhore express) 30 अक्टूबर 2019 से रेन स्टेशन पर सुबह 07.35 बजे आगमन एवं 07.36 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (Ranthambhore express) 30 अक्टूबर से रेन स्टेशन पर शाम 19.50 बजे आगमन एवं 19.51 बजे प्रस्थान करेगी । शर्मा ने बताया कि यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात ् बढाया भी जा सकता है।
यशवन्तपुर-जयपुर सुविधा सुफरफास्ट का विस्तार
रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यशवन्तपुर-जयपुर- यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 26 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 82653/82654, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा की संचालन अवधि में यशवन्तपुर से 07.11.2019 से 30.04. 2020 तक (26 ट्रिप) एवं जयपुर से 09.11.2019 से 02.05.2020 तक (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। इस ट्रेन का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
यातायात प्रभावित:रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के देहरादून यार्ड पर रिमाॅडलिंग कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है। ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। इससे गाड़ी संख्या 19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 15 नवम्बर से 31 जनवरी 2020 तक और गाड़ी संख्या 19566 देहरादून-ओखा एक्स्पे्रस 17 नवम्बर से 2 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस 9 नवम्बर से 6 फरवरी 2020 तक मेरठ सिटी से हरिद्वार के बीच आंशिक रूप् से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 7 फरवरी 2020 तक हरिद्वार-मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 7 फरवरी 2020 तक अम्बाला-हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 10 नवम्बर से 7 फरवरी 2020 तक हरिद्वार से अम्बाला के बीच रद्दर हेगी।