लालगढ़, जोधपुर, मारवाड़ व पोकरण से चलेगी ramdevra special train
बीकानेर। रूणिचा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रामदेवरा स्पेशल ट्रेन(ramdevra special train) चलाने का फैसला किया है। ये रामदेवरा स्पेशल ट्रेन (ramdevra special train) बीकानेर के लालगढ़, जोधपुर, मारवाड़ जंक्शन और पोकरण से चलेगी। इनके चलने से भादवे के महीने में दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को खूब फायदा होगा।
ये है रामदेवरा स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल
गाडी संख्या 04741, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 1 सितम्बर से 10 सितम्बर 2019 तक लालगढ़ से शाम 18.30 बजे रवाना होकर रात 21.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04742, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 01.09.19 स े 10.09.19 तक रामदेवरा से रात 22.30 बजे रवाना होकर देर रात 01.30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। ठहराव: कोलायत, फलौदी।
गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितम्बर 2019 तक जोधपुर से रात 20.10 बजे रवाना होकर 00.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 28.08.19 से 16.09.19 तक रामदेवरा से मध्यरात्रि 00.30 बजे रवाना होकर तड़के 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ठहराव: राई का बाग,मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, लोहावट, फलौदी।
गाडी संख्या 04813, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेश् 27 अगस्त से 15 सितम्बर 2019 तक जोधपुर से दिन में 12.30 बजे रवाना होकर शाम16.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल 27.08.19 से 15.09.19 तक रामदेवरा से शाम 16.30 बजे रवाना होकर रात 20.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ठहराव: राई का बाग,मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, लोहावट, फलौदी।
गाडी संख्या 04807, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल 24 अगस्त से 17 सितम्बर 2019 तक जोधपुर से सुबह 08.20 बजे रवाना होकर दोपहर 13.10 बजे पोकरण पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल 24.08.19 से 17.09.19 तक पोकरण से दोहपर 13.40 बजे रवाना होकर शाम 17.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ठहराव: राई का बाग,मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, लोहावट, फलौदी, रामदेवरा,।
गाडी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला स्पेशल 27 अगस्त से 15 सितम्बर 2019 तक जोधपुऱ से तड़के 04.25 बजे रवाना होकर सुबह 07.00 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल 27.08.19 से 15.09.19 तक मारवाड से सुबह 09.45 बजे रवाना होकर दिन में 11.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ठहराव: लूणी , पाली मारवाड़।