ramdevra fair: रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई, 5 स्पेशल ट्रेन

रामदेवरा। लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले (ramdevra fair) के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। रेलवे की ओर से रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा आरम्भ कर दी गई है। इससे रामदेवरा मेले (ramdevra fair) में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर पहली बार वाई-फाई सेवा शुरू की गई है।पूर्व में यह ट्रेन 24 अगस्त से प्रारम्भ की जानी थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इसके अतिरिक्त रामदेवरा मेले के यात्रियों की सुविधा हेतु कई अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा रामदेवरा मेले (ramdevra fair) के यात्रियों की सुविधा के लिए रामदेवरा स्टेशन पर पहली बार वाई-फाई की सुविधा शुरु कर दी गई है ।

अतिरिक्त टिकट खिड़कियां

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल ने बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये है, तथा रामदेवरा स्टेशन आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त टिकट खिडकियॉ खोली जायेंगी, स्टेशन पर लाउडस्पीकर द्वारा विभिन्न जानकारी की सूचना प्रसारित की जायेगी। जोधपुर तथा रामदेवरा में चिकित्सा सहायता हेतु एक दल उपलब्ध रहेगा। स्टेशन पर बिजली व पंखों की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ साथ बिजली की निर्बाध पूर्ति बनाए रखने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की गई है तथा अतिरिक्त अस्थाई शौचालय भी उपलब्ध होंगे। साथ ही अग्निशमन की व्यवस्था तथा स्टेशन व आस-पास रेलवे परिसर में उचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अतिरिक्त प्रबन्ध किये जा रहे है।

ये है ramdevra fair स्पेशल ट्रेन

गाडी संख्या 04741, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक लालगढ़ से शाम 18.30 बजे रवाना होकर रात 21.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04742, रामदेवरा-लालगढ़ ट्रेन रामदेवरा से रात 22.30 बजे रवाना होकर देर रात 01.30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा ट्रेन 27 अगस्त से 15 सितम्बर तक जोधपुर से रात 20.10 बजे रवाना होकर 00.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर ट्रेन 28 अगस्त से 16 सितम्बर तक रामदेवरा से मध्यरात्रि 00.30 बजे रवाना होकर तड़के 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 04813, जोधपुर-रामदेवरा ट्रेन 27 अगस्त से 15 सितम्बर तक जोधपुर से दिन में 12.30 बजे रवाना होकर शाम 16.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04814, रामदेवरा-जोधपुर 15 सितम्बर तक रामदेवरा से शाम 16.30 बजे रवाना होकर रात 20.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 04807, जोधपुर-पोकरण ट्रेन 24 अगस्त से 17 सितम्बर 2019 तक जोधपुर से सुबह 08.20 बजे रवाना होकर दोपहर 13.10 बजे पोकरण पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04808 पोकरण-जोधपुर ट्रेन 17 सितम्बर तक पोकरण से दोहपर 13.40 बजे रवाना होकर शाम 17.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। गाडी संख्या 04811, जोधपुर-मारवाड मेला ट्रेन 15 सितम्बर तक जोधपुऱ से तड़के 04.25 बजे रवाना होकर सुबह 07.00 बजे मारवाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812 मारवाड़-जोधपुर मेला स्पेशल 15 सितम्बर तक मारवाड से सुबह 09.45 बजे रवाना होकर दिन में 11.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।