-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मंडल (bikaner division) की ओर से बिना टिकट यात्रा (without ticket journey) पर लगाम लगाने के लिए सघन स्पेशल टिकट चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर यह अभियान मंडल वाणिज्य प्रबंधक, द्वितीय, जितेन्द्र शर्मा, ने हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 10 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ स्टेशन पर संचालित रेलगाड़ियों में विशेष चैकिंग अभियान (without ticket) चलाया गया। इसके अलावा बीकानेर- सूरतगड़ – हनुमानगढ़ – श्रीगंगानगर खण्डों में भी सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 283 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 1,26,725 वसूले गए। बीकानेर मंडल की ओर से बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान (without ticket) लगातार आगे भी जारी रहेगा।