-रेलवे (railway) ने यात्रियों को दी सौगात
-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे (railway) ने दो रेलगाड़ियों को मिलाकर एक ट्रेन कर दिया है। मेरठ से रेवाड़ी और श्रीगंगानगर से रेवाड़ी के बीच चलने वाली दो रेलगाड़ियों को मिलाकर मेरठ-श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस के रूप में चलाने का फैसला किया है। रेलवे (railway) के इस प्रयास से यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी।
गाडी संख्या 04436, मेरठ कैट-रेवाडी का गाडी ंसंख्या 14734, रेवाडी-श्रीगंगानगर के साथ एवं गाडी संख्या 14733, श्रीगंगानगर-रेवाडी का गाडी संख्या 54416, रेवाडी-दिल्ली सवारी गाडी के साथ एकीकरण कर मेरठ कैट-श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित किया जाएगा।
गाडी संख्या 14030, मेरठ कैट-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 16 मई से मेरठ कैट से प्रतिदिन सुबह 06.45 बजे रवाना होकर रात 23.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर -दिल्ली एक्सप्रेस 17 मई से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन देर रात 01.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 15.40 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।