ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिंग (railway road cycling) प्रतियोगिता का समापन
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मंडल की मेजबानी में 58वीं ऑल इण्डिया रेलवे रोड साईक्लिगं प्रतियोगिता (railway road cycling championship) का समापन 23 मार्च 2022 को हुआ। प्रतियोगिता (railway road cycling championship) के अंतिम दिन 100 कि.मी. रोड रेस का आयोजन किया गया,जिसमें दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली (hubli) के वेन्कंपा के. ने प्रथम स्थान, दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली के ही अनिल मंगलाव ने दुसरा स्थान एवं मेजबान उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr), जयपुर के राजेश चौधरी ने तीसर स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली ने ऑल ऑवर चौंपियनशिप का एवं उत्तर रेलवे, दिल्ली ने उपविजेता का खिताब जीता। दक्षिण पश्चिमी रेलवे, हुबली के वेन्कंपा के. ने एक स्वर्ण एवं दो रजत पदक जीत कर बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता।
प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन स्काई बर्ड, नाल में किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमो एवं खिलाडियों को बीकानेर मंडल रेल प्रंबधक राजीव श्रीवास्तव ने पदक एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में बीकानेर मण्डल के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।