railway recruitment cell : 4009 उम्मीदवारों का पैनल जारी

बीकानेर। रेलवे भर्ती कक्ष (railway recruitment cell) जयपुर की ओर से कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणाम व शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम (railway recruitment result) के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का पैनल पार्ट घोषित कर दिया गया है। रेलवे भर्ती कक्ष (railway recruitment cell) जयपुर की ओर से उपयुक्त उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षा पूर्ण होने पर 4009 उम्मीदवारों का पैनल पार्ट-1 जारी किया गया है। रेलवे भर्ती कक्ष (railway recruitment cell) जयपुर शेष रहे अभ्यर्थियों का पैनल पार्ट-2 शीघ्र जारी करेगा।

दस्तावेजों व उम्मीदवारों की वास्तविक जांच

उत्तर पश्चिम रेलवे (north western railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर ने लेवल-1 के लिये 4009 उम्मीदवारो का पैनल जारी किया है।केन्द्रीयकृत रोजगार सूचना 02/2018 के लिये 17 सितम्बर से 17 दिसम्बर की अवधि के दौरान आयोजित कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणाम के आधार पर 24 मार्च से 2 अप्रेल 2019 तक आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के अनुसार इसमे सफल उम्मीदवारो के मूल दस्तावेजो के सत्यापन व उम्मीदवारो की वास्तविक जांच की गई।

railway recruitment cell जारी करेगा पार्ट पैनल-2

रेलवे बोर्ड (railway board) द्वारा निर्धारित भर्ती संबंधी अन्य प्रक्रियाओं का पूर्ण कर रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर द्वारा 4009 उम्मीवारो का पैनल पार्ट-1 जारी किया गया। रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर द्वारा जारी पैनल को वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in & rrcjaipur.in पर देखा जा सकता है। शर्मा ने बताया कि जिन उम्मीदवारो की वास्तविक जॉच अभी पूरी नहीं हुई है उन्हें पार्ट पैनल-1 पर नहीं रखागया है तथा जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर उपयुक्त पाए जाने पर उम्मीदवारो का पार्ट पैनल-2 जारी किया जाएगा।
इतने हुए सफल :- अंतिम रूप से सूचीबद्व उम्मीवारो का विवरण निम्नानुसार है- सामान्य श्रेणी -2279, अनुसूचित जाति -532, अनुसूचित जन जाति -298, अन्य पिछडा वर्ग -576, भूतपूर्व सैनिक -199, कोर्स कम्प्लीटेड एक्ट अप्रेंटिंस-88,पर्सन विद बैंचमार्क डिसएबिलिटी-37, कुल- 4009