-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। पूर्वी क्षेत्र में रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली (railway prs, railway passenger reservetion system) छह घंटे तक बंद रहेगी। कोलकाता के पीआरएस डाटा सेन्टर में डाउन टाइम गतिविधियों को देखते हुए आरक्षण प्रणाली (railway prs) बंद रखने का फैसला किया गया है। इस अवधि में आरक्षण प्रणाली बंद रहने के साथ-साथ इंटरनेट बुकिंग, पूछताछ (railway inquary) और अन्य सम्बंधिंत सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होगी।
पूर्वी रेलवे (eastern railway) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीआरएस डाटा सेंटर/कोलकाता में डाउनटाइम गतिविधि को देखते हुए 02 अप्रेल 2022 (शनिवार) को रात 23.45 बजे से लेकर 03 अप्रेल 2022 (रविवार) को सुबह 05.45 बजे के बीच इंटरनेट सेवा पूरी तरह बाधित रहेगी। इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्वी तटीय रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे और पूर्वी मध्य रेलवे में इस अवधि के दौरान इंटरनेट बुकिंग, पूछताछ और अन्य संबद्ध सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।