–सुभाष बावने-
( Burea Chief)
मुंबई। मध्य रेलवे ने यात्रियों (rail passenger) की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उनसे सहयोग करने का अनुरोध किया है। यात्री (rail passenger) पंक्ति का अनुशासन बनाए रखें और स्टेशन, पैदल पुल या उपनगरीय ट्रेनों में चलते समय बाएं रहें। मध्य रेलवे की मुंबई शाखा ने बुधवार को मेरा बायां मेरा अधिकार-कृपया बाएं रहें अभियान शुरू किया। इस अभियान को माई लेफ्ट इज माई राइट-प्लीज कीप लेफ्ट भी कहा गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस अभियान के तहत रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों (rail passenger) से अनुरोध किया कि वे पंक्ति में चलने का अनुशासन बनाए रखें। यात्री चलते समय अथवा यात्रा करते समय बाएं रहें।
20 लाख rail passenger से सम्पर्क का लक्ष्य
यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। इससे बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करने के लिए स्टेशनों पर और यात्रियों से सम्पर्क किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों, स्थानीय मंडलों और सामाजिक समूहों के माध्यम से यात्रियों से सीधे संपर्क करके संवाद किया जाएगा। इस अभियान में 20 लाख से अधिक यात्रियों से संवाद करने और उन तक पहुंचने की उम्मीद है। सीआरपी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा। ैयह यात्रियों के बीच आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 के उपयोग को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा।ै उदासी ने कहा कि मेरा बायां मेरा अधिकार एक ऐसा अभियान है जो रेल यात्रियों को शिक्षित करेगा। उन्हे बताएगा कि वे ट्रेनों में चढ़ते उतरते समय या रेलवे फाटक के प्रयोग के समय बाएं रहें। इतना ही नहीं यात्रियों को सीढियों, स्वचालित सीढियों और एफओबी का इस्तेमाल करते समय बाएं चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यात्री ऐसा करते हैं तो उन्हें भगदड़, जेबतराशी, चोरी जैसी घटनाओं से बचने में मदद मिल सकती है।