रेलवे (railway) ने की दो ट्रेन रद्द, चार आंशिक रद्द

जयपुर। मारवाड़ जंक्शन और पालनपुर के बीच रेलवे (railway) की ओर से अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस खण्ड में रेल (rail) पटरियों की मरम्मत, रेल (rail) पटरियों को बदलना और अन्य आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। इस अनुरक्षण कार्य के कारण इस खण्ड में चलने वाली और इस खण्ड से होकर गुजरने वाली रेल गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। इसके लिए रेलवे (railway) ने कुछ गाड़ियों को तो पूरी तरह रद्द कर दिया है तो कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

रद्द रेलगाड़ियां

गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबू रोड पैसेंजर ट्रेन 17 मई से 19 मई 2019 तक और गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड- मेहसाना पैसेंजर ट्रेन 18 मई से 20 मई 2019 तक प्रारम्भिक स्टेशन से पूरी तरह रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द ट्रेन

गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 मई से 19 मई 2019 तक मारवाड़ जंक्शन से अहमदाबाद स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54805 अहमदाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 17 मई से 19 मई 2019 तक अहमदाबाद से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54806 जयपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 मई से 19 मई 2019 तक मारवाड़ जंक्शन से अहमदाबाद स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54804 अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस 18 मई से 20 मई 2019 तक अहमदाबाद से मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

जल्दी सामान्य होगा यातायात

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार अनुरक्षण कार्य समाप्त होने के बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। शर्मा ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन और पालनपुर के बीच मैंटीनेस वर्क के 20 मई 2019 तक पूरा होने की सम्भावना है। इसके बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। इस खण्ड में चलने वाली सभी रेलगाड़ियों व मालगाड़ियों के चालकों को काॅशन ममो दिया जाएगा। इस काॅशन ेममो के बाद चालक इस खण्ड में धीमी गति से रेलगाड़ी चलाएंगे ताकि ताजा अनुरक्षण कार्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़े।