-श्याम मारू-
बीकानेर। बीकानेर और लालगढ़ (Bikaner Lalgarh) में नई वाशिंग लाइन बनाने की आस इस बार भी पूरी होती नहीं दिख रही। लालगढ़ स्टेशन के नए गुड्स शैड का प्रस्ताव भी नहीं बनेगा। सबसे बड़ी बात बीकानेर क्षेत्र में बड़े कारखाने की बात कौन करेगा। हावड़ा से मात्र 40 मिनट में बीकानेर के लिए दो रेलगाड़ियां एक ही वार को रवाना होती है, इसके संचालन दिवस में बदलाव कैसे होगा।
उपरोक्त वो तमाम मुद्दे हैं जिन्हें स्थानीय स्तर पर रेल प्रशासन के समक्ष उठाया जाना चाहिए। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा मंगलवार को बीकानेर आए थे। उन्होंने बीकानेर मण्डल के तहत आने वाले सभी सांसदों को बैठक में आमंत्रित किया था।
बीकानेर मण्डल क्षेत्र के सांसदों की उत्तर पश्चिम रेलवे जोन महाप्रबंधक के साथ बैठक भी हुई। इस बैठक में श्रींगगानगर के सांसद निहालचंद, चूरू के सांसद राहुल कस्वां और भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह शामिल हुए। प्रत्येक सांसद ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दे उठाए। इनमें नई रेलगाड़ियां चालू करना, रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाना, नए ठहराव तय करना और यात्रियों की विभिन्न सुविधाओं के बारे में रेलवे से मांग करना था।
मगर बीकानेर शहर और बीकानेर से सम्बंधित मांगों पर चर्चा करने वाला कोई नहीं था। क्योंकि बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल इस बैठक में शामिल नही हुए। इससे बीकानेर की बात नहीं हो सकी। पिछले काफी समय से बीकानेर में नई वाशिंग लाइन की मांग की जा रही है।
वर्तमान में बीकानेर व लालगढ़ स्थित वाशिंग लाइन में वर्कलोड अपेक्षाकृत ज्यादा है। जबतक नई वाशिंग लाइन नहीं बनताी, तबतक बीकानेर को नई रेलगाड़ियां नहीं मिल सकती। इसके अलावा बीकानेर से रतनगढ़ तक और बीकानेर से मेड़तारोड तक पटरियों के दोहरीकरण की डिमांड भी बहुत महत्वपूर्ण है। नाल स्टेशन या कानासर में ड्राइपोर्ट की स्थापना, लालगढ़ वर्कशॉप का जीर्णोद्धार और विभिन्न रेलगाड़ियों की मांग भी शामिल हैं, जिन्हें उठाया जाना चाहिए।
हालांकि अर्जुन राम मेघवाल सीधे रेल मंत्री से मिलकर इन छोटी-छोटी मांगों का समाधान करवा सकते हैं लेकिन यह उनके स्वभाव में नहीं है। वे आदर्शवादी हैं। अपने संसदीय क्षेत्र की मांग वे जनता के माध्यम से उठाते हैं। इसलिए वे सीधे रेलमंत्री से बात करने से बचते हैं, लेकिन जीएम लेवल की इस बैठक में शामिल होना तो उनका हक है। चुंकि सभी प्रस्ताव मण्डल स्तर से बनकर जाते हैं और इस बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक और उनकी पूरी टीम शामिल हुई तो बीकानेर के प्रस्तावों के बारे में बात की जा सकती थी।
चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने कुछ नई रेलगाड़ियों की मांग की। प्रयागराज से बीकानेर तक विस्तारित गाड़ी को शीघ्र चलाने, चूरू में नई वाशिंग लाइन स्थापित करने, लम्बी दूरी की गाड़ियों के ठहराव तय करने और रेलवे का ढांचागत विकास करने पर कस्वां ने चर्चा की। कस्वां ने क्षेत्र में रेलवे के विद्युतिकरण कार्य में तेजी लाने, तेजस व वन्दे भारत ट्रेन को बीकानेर तक लाने के बारे में भी की।
श्रींगानगर सांसद निहालचंद ने हनुमानगढ़ में नई वाशिंग लाइन स्थापित करने की मांग की। इसके अलावा हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर से लम्बी दूरी की ट्रेनों को शुरू करने, श्रीगंगानगर से नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन शुरू करने और कुछ ट्रेनों के नए ठहराव शुरू करने का आग्रह किया गया। इसी प्रकार भिवानी के सांसद धर्मवीर ने भी अपने इलाके के लिए विभिन्न मांगें की।