-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मंडल की वाणिज्य शाखा के वरिष्ठ लिपिक रवि कुमार शुक्ल को उनके गजल संग्रह ‘ सहर होने को है ‘ के लिये आधार वर्ष 2018 का रेलवे मंत्रालय का प्रतिष्ठित “मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार” (railway award) से सम्मानित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं नकद रुपये 10000 प्रदान किए गये है । मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एन. के. शर्मा एवं राजभाषा अधिकारी की उपस्थिति में रवि कुमार शुक्ल को प्रमाण पत्र (railway award) भेंट किया।