नोएडा। रेल पटरियों पर ट्रेन की चपेट (rail track accident) में आने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई ट्रेन की चपेट में आ रहा है। कभी कोई परेशान व्यक्ति ट्रेन की चपेट (rail track accident) में आकर आत्महत्या कर लेता है तो कभी दुर्घटना से मारा जाता है। नोएडा शहर के थाना बिसरख क्षेत्र में चिपयाना बुर्ज रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट (rail track accident) में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आज सुबह चिपयाना बुर्ज रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुनील नामक युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, या वह चलती ट्रेन से गिर गई।
ट्रेन से कट कर युवक की मौत
बांदा (उत्तर प्रदेश)। बांदा रेलवे जंक्शन में मालगोदाम के पास एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर रामबरन सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को रेल पटरी से एक अज्ञात 22 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ है। यह युवक ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस से कटा था। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। उसकी जेब से बरामद सामान से अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त करने तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है या फिर दुर्घटनावश ट्रेन से कटा है।