रेल सेक्शनों (rail section) में विभिन्न विकास कार्य
-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। भारतीय रेलवे के विकास के लिए प्रतिदिन विभिन्न रेल सेक्शन (rail section) में कार्य किए जा रहे है। इन रेल सेक्शन (rail section) में गति बढाई जा रही है तो कहीं विद्युत कर्षण को सुधारा जा रहा है। विभिन्न रेल सेक्शन (rail section) में सुरक्षा से सम्बंधित कार्य चल रहे है। इससे रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।
रद्द होने वाली गाडियां
1) दिनांक 28मार्च 2022से 03मई 2022तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2) दिनांक 28मार्च 2022से 03मई 2022तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3) दिनांक 28मार्च 2022से 03मई 2022तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4) दिनांक 29मार्च 2022से 04मई 2022तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5) दिनांक 28मार्च 2022से 03मई 2022तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6) दिनांक 29मार्च 2022से 04मई 2022तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7) दिनांक 28मार्च, 04, 11, 18, 25अप्रैल व 02मई 2022को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8) दिनांक 30मार्च, 06, 13, 20, 27अप्रैल व 04मई 2022को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9) दिनांक 30मार्च, 06, 13, 20व 27अप्रैल 2022को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10) दिनांक 31मार्च, 07, 14, 21व 28अप्रैल 2022को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11) दिनांक 28मार्च 2022से 03मई 2022तक गाडी संख्या 18239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस गेवरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।