जयपुर। रेलवे प्रशासन ने आगामी माह में अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए 07 गाडियों में अतिरिक्त कोच (extra coach) लगाए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार इन अतिरिक्त कोच (extra coach) से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अतिरिक्त कोच लगाने का इन शहरों को फायदा: इन सातों ट्रेन मे अतिरिक्त कोच लगाने का जामनगर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, रेवाडी, दिल्ली सराय, लखनऊ, राजकोट, अहमदाबाद, मारवाड़ जं, बडोदरा, जोधपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पालनपुर, अलवर, दिल्ली कैन्ट, बरेली, लखनऊ, भरतपुर, अछनेरा, कासगंज, फरूखबाद,एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को (extra coach) फायदा होगा।
इन गाड़ियों में बढ़े extra coach
गाड़ी संख्या 19269/19270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, में पोरबंदर से 5 सितम्बर से 27 सितम्बर 2019 तक एवं मुज्जफरपुर से 8 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक 01 स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की गई है। 2. गाड़ी संख्या 19263/19264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस, में पोरबंदर से 28 सितम्बर 2019 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 30 सितम्बर 2019 तक 01 स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की गई है। 3. गाडी संख्या 19573/19574, ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 30 सितम्बर तक एवं जयपुर से 01 अक्टूबर 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। 4. गाडी संख्या 22931/22932, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 6 सितम्बर से 27 सितम्बर 2019 तक एवं जैसलमेर से 7 सितम्बर से28 सितम्बर 2019 तक 01 थर्ड एसी एवं 01स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। 5. गाडी संख्या 22933/22934, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 30 सितम्बर तक और जयपुर से 1 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। 6. गाडी संख्या 19403/19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 24 सितम्बर तक एवं सुल्तानपुर से 25 सितम्बर 019 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की गई है। 7. गाडी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 5 सितम्बर से 27 सितम्बर 2019 तक तथा गोरखपुर से 7 सितम्बर से 29 सितम्बर 2019 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की गई है।