रेलवे विद्युतिकरण के कारण 11 ट्रेन प्रभावित

जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल के दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन के गढ़ी हरसरू जंक्शन व पातली रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे विद्युतिकरण (railway electrification) का कार्य शुरू किए जाने के लिए ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है जिससे 11 रेलगाड़ियां प्रभावित होगी। इनमें से 4 ट्रेन रद्द रहेंगी, 4 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की जा रही है और 3 ट्रेन को रेगुलेट किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे विद्युतिकरण (railway electrification) के कारण यह ट्रेफिक ब्लाॅक 16 व 17 मार्च 2019 को लिया जा रहा है। इन दो दिन में इस रूट पर यात्री गाड़ियों के साथ-साथ मालगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। 4 ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को पूरा रिफण्ड दिया जाएगा।

येे 4 ट्रेन रद्द

1-गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-रेवाड़ी सवारी गाड़ी 16 व 17 मार्च 2019 को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।2-गाड़ी संख्या 54310 रेवाड़ी-दिल्ली सवारी गाड़ी 16 व 17 मार्च 2019 को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। 3.गाड़ी संख्या 54085 दिल्ली-रेवाड़ी सवारी गाड़ी 16 व 17 मार्च 2019 को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। 4.गाड़ी संख्या 54086 रेवाड़ी-दिल्ली सवारी गाड़ी 16 व 17 मार्च 2019 को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रहेगी

1.गाड़ी स ंख्या 54412, मेरठ-रेवाड़ी सवारी गाडी जो 16 व 17 मार्च 2019 को मेरठ से प्रस्थान करेगी, वह गढ़ी हरसरू जंक्शन तक ही संचालित की जाएगी अर्थात यह गाड़ी गढ़ी हरसरू से रेवाड़ी के बीच रद्द रहेगी। 2-गाड़ी स ंख्या 54416 रेवाड़ी-दिल्ली सवारी गाडी जो 16 व 17 मार्च 2019 को रेवाड़ी के स्थान पर गढ़ी हरसरू जंक्शन से प्रस्थान करेगी अर्थात यह गाड़ी गढ़ी हरसरू से रेवाड़ी के बीच रद्द रहेगी। 3-गाड़ी स ंख्या 54421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी सवारी गाड़ी जो 16 व 17 मार्च 2019 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी, वह गढ़ी हरसरू तक ही संचालित की जाएगी, अर्थात यह रेल सेवा गढ़ी हरसरू से रेवाड़ी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।4.गाड़ी संख्या 54411 रेवाड़ी-मेरठ कैंट सवारी गाड़ी जो 16 व 17 मार्च 2019 को रेवाड़ी के स्थान पर गढ़ी हरसरू जंक्शन से प्रस्थान करेगी अर्थात यह गाड़ी गढ़ी हरसरू से रेवाड़ी के बीच रद्द रहेगी।

रेगुलेट रेल सेवाएं

1.गाड़ी संख्या 14311/14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस 16 व 17 मार्च 2019 को दिल्ली-गढ़ी हरसरू जंक्शन के बीच 60 मिनट रेगुलेट रहेगी। 2.गाड़ी संख्या 14312/14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस 16 व 17 मार्च 2019 को रेवाड़ी-पातली स्टेशनों के बीच 60 मिनट रेगुलेट रहेगी। 3.गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस 16 व 17 मार्च 2019 को रेवाड़ी-पातली स्टेशनों के बीच 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।