-रेल संदेश डेस्क-
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित की जा रही मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़ रेल बस (rail bus) 18 मार्च 2022 को परिचालन कारणों से रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अनुसार गाडी संख्या 04884 मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी रेल बस (rail bus), जो मेड़ता रोड़ से दिनांक 18 मार्च 2022 को शाम 18.20 बजे प्रस्थान करेंगी वह परिचालन कारणों से रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04883 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़ रेल बस (rail bus) , जो मेड़ता सिटी से 18 मार्च 2022 को शाम 19.35 बजे प्रस्थान करेंगी वह परिचालन कारणों से रद्द रहेगी।