-रेल बजट (rail budget) में यात्री सुविधाओं पर जोर
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। गत एक फरवरी को प्रस्तुत बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को विभिन्न कार्यों के लिये रेल बजट (rail budget) का आंवटन किया गया है। आम बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को प्राथमिकता के साथ गत वर्ष की तुलना में अधिक रेल बजट (rail budget) का आवंटन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2022-23 के बजट में 6724.29 करोड़ आवंटित किया गया है जो कि गत वर्ष के 4672.55 करोड की तुलना में 43.91 प्रतिशत अधिक है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष बजट में रेल संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैं। संरक्षा के लिये इस वर्ष बजट में 1100 करोड रूपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। संरक्षा के अहम मद ट्रेक नवीनीकरण के लिये भी 495 करोड, रेलवे समपारो पर रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अण्डर ब्रिज के लिये 480 करोड रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त सिगनल से सम्बंधित कार्यों के लिये 117 करोड एवं समपार फाटकों पर संरक्षा कार्यों हेतु 39 करोड रूपये का आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार यात्री सुविधाओं के मद पर उत्तर पश्चिम रेलवे को इस वर्ष 441 करोड रूपये का आवंटन किया गया है। इस मद में स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म का उन्नयन, स्टेशनों पर प्रकाश व्यवस्था, कोच गाइडेंस बोर्ड, कम्प्यूटर आधारित उद्घोषणा प्रणाली इत्यादि के कार्य किये जायेंगे। अधिक बजट आवंटन से यात्री सुविधाओं के लिये किये जा रहे कार्यों को गति प्राप्त होगी तथा इस मद में नये कार्यों को भी सम्मलित किया जा सकेगा।
विजय शर्मा के अनुसार आधारभूत अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिये जिनमें नई लाइने, आमान परिवर्तन के कार्य जो प्रगति पर है उनके लिये भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है, ताकि इनकों गति प्रदान की जा सकें। बजट में नई लाइनों के लिये 227 करोड, आमान परिवर्तन के लिये 103 करोड तथा दोहरीकरण के लिये 604 करोड रूपये के बजट का आवंटन किया गया है। इसके अतिरिक्त रेलमार्गाे के विद्युतीकरण के लिये 1198.26 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है, उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 2489 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर गया है। इस वर्ष 305 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण पूर्ण किया गया है तथा आगामी 2 माह में 462 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण किया जाना प्रस्तावित है। उत्तर पष्चिम रेलवे पर 60 जोडी यात्री गाडिया इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर संचालित हो रही है।