-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। आगामी एक फरवरी को सत्र 2022-23 के लिए केन्द्रीय बजट पेश किया जाएगा। इस बजट में रेलवे के लिए भी बजटीय प्रावधान होगा, अर्थात रेल बजट (rail budget 2022-23) इसी में समाहित होगा। आगामी रेल बजट (rail budget 2022-23) में बीकानेर (bikaner) को क्या मिलेगा, यह तो अभी भविष्य की बात है। बीकानेर में रेलवे के विकास के लिए कई मांगें काफी समय से लम्बित है। बीकानेर की जनता की आगामी रेल बजट से बहुत अपेक्षाएं हैं। हालांकि अपेक्षाएं हर बार होती है लेकिन पूरी कभी नहीं होती। इसके बावजूद उम्मीदें कायम हैं।
-बीकानेर में रेल विकास के लिए सबसे अहम आवश्यकता यहां एक अतिरिक्त वाशिंग लाइन की है। बीकानेर स्टेशन यार्ड या बीकानेर ईस्ट में एक अतिरिक्त वाशिंग लाइन की स्थापना की जा सकती है। बीकानेर में ट्रेनों के रखरखाव व धुलाई के लिए अतिरिक्त वाशिंग लाइन की आवश्यकता है, इसलिए बीकानेर में दो और लालगढ़ यार्ड में एक नई वाशिंग लाइन की स्थापना की जानी चाहिए। इससे लम्बी दूरी की ज्यादा ट्रेने मिल सकेंगी। वाशिंग से पहले और बाद में रेलगाड़ियों को खड़ा करने के लिए बीकानेर यार्ड में दो स्टेबल लाइन की भी जरूरत है।
–लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक लोको शैड की मांग काफी पुरानी है। इस बजट में इलेक्ट्रिक लोको शैड की स्थापना के लिए बजट दिया जाना चाहिए। इससे यहां इलेक्ट्रिक इंजनों के रखरखाव का कार्य आरम्भ होसकेगा, साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
–लालगढ़ स्टेशन स्थित गुड्स यार्ड में छाया के लिए पर्याप्त शैड की जरूरत है। हालांकि अभी यहां शैड बने हुए हैं लेकिन अधिकांश जर्जर हो चुके हैं और अपर्याप्त भी है। नए शैड बनने से खाद-सीमंेट आदि माल को बरसात व धूप से बचाया जा सकेगा। साथ ही लालगढ़ गुड्स यार्ड के प्लेटफार्म का लेवल भी उंचा किया जाना चाहिए जिससे माल के अनलोडिंग में मजदूरों को राहत मिल सके।
-अनूपगढ़ से लालगढ़ के बीच पहले से स्वीकृत नई रेल लाइन के लिए बजट की जरूरत है। यह रेल लाइन पतरोडा, घड़साना, जालवाली, रोजड़ी, खारवाली, छतरगढ़,सत्तासर, मोतीगढ़, बरजू, लाखूसर, नूरसर जालवाली,,बदरासर, शोभासर और बड़ी कुम्हार स्टेशन होते हुए लालगढ़ तक वर्ष 2009-10 के बजट में स्वीकृत हुई थी। इस बार उम्मीद है कि सीमावर्ती इस इलाके के लिए बजट स्वीकृत हो सकेगा।
-हावड़ा से बीकानेर के लिए प्रत्येक शुक्रवार को मात्र 40 मिनट के अंतराल में दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02496 प्रताप एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से रात 22.45 बजे रवाना होती है जिसके मात्र 40 मिनट बाद हावड़ा से गाड़ी संख्या 02387 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस शुक्रवार रात 23.25 बजे बीेकानेर के लिए रवाना होती है। इसलिए इन दोनों ट्रेन में से किसी एक का संचालन दिवस बदला जाना चाहिए। इससे बीकानेर के लिए हावड़ा से एक अतिरिक्त दिवस ट्रेन मिल सकेगी। रविवार, मंगलवाार, बुधवार व शनिवार को हावड़ा से बीकानेर के लिए कोई भी रात्रिकालीन ट्रेन रवाना नहीं होती।
–गाड़ी संख्या 12403-12404 प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तारित कर दिया गया है, इसका संचालन शीघ्र करने की आवश्यकता है। इस दैनिक ट्रेन को जयपुर से बीकानेर तक विस्तारित करने के आदेश जारी हो चुके है। बस बीकानेर के लिए चलाना बाकि है। इससे गोवर्धन व मथुरा के लिए बीकानेर से सीधी ट्रेन मिल जाएगी।