rail award: बीकानेर के भोजराज मारू व किशन को पीसीसीएम अवार्ड

-बीकानेर आरक्षण कार्यालय से आफताब आलम पुरस्कृत
बीकानेर। जयपुर स्थित रेलवे जोन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों में कार्यरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जी.पी. मीणा ने नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यात्रियों की अनशंषा पर बीकानेर मण्डल के सीटीआई भोजराज मारू व सीटीआई किशन गोपाल को पीसीसीएम अर्वाड (rail award) प्रदान किया गया। रेलयात्रा के दौरान बेहतर कार्य करने और पैसेंजर की समस्याओं के समाधान करने पर यात्री स्वयं अच्छा कार्य व व्यवहार करने वाले टीटीई को सम्मानित करने की अनुशंषा करते हैं। ये अनशंषा पत्र सीसीएम या जोन के महाप्रबंधक को भेजा जा सकता है। इस अवसर पर जोन में हुए कार्यक्रम में बीकानेर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / मार्केटिंग मुकुल अग्रवाल, बीकानेर के कार्यालय अधीक्षक भुवनेश कुमार मलिक, श्रीगंगानगर के वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, वाणिज्य लिपिक अमन मलहोत्रा, ईसीआरसी/ श्रीगंगानगर धनञ्जय मिश्रा, वाणिज्य लिपिक/ भिवानी श्रीमती दर्शना देवी, डीसीटीआई / बीकानेर जगदेव सिंह रंधावा, टीई / लुहारु अनिल कुमार, टीटीआई / श्रीगंगानगर राजेन्द्र वर्मा, टीटीआई / हनुमानगढ़ आरिफ सिद्दिकी एवं ग्रुप अवार्ड आरक्षण पर्यवेक्षक / बीकानेर आफताब आलम, ईसीआरसी / बीकानेर राकेश कुमार शर्मा, सीजीएस / सूरतगढ़ महावीर प्रसाद, मुख्य वाणिज्य लिपिक / सूरतगढ़ बलवीर कुमार एवं सहायक कर्मचारी बीकानेर श्रीमती मैना देवी को पीसीसीएम अवार्ड (rail award) प्रदान किए गए।
तिरुपति जा रहे युवकों की ट्रेन से गिर कर मौत
वर्धा। तिरुपति जा रहे दो युवकों की महाराष्ट्र के वर्धा जिले में तेज रफ्तार ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। सेवाग्राम थाने के निरीक्षक एस जी बोथे ने बताया कि सागर बागडे (28) और सारंग नाटेकर (21) अपने दोस्तों के साथ अकोला से नवजीवन एक्सप्रेस में चढ़े थे। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे पर बैठे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों दुर्घटनावश आस्था गांव के पास पटरी पर गिर गए। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के नजदीक स्थित हिंगणघाट स्टेशन पर पहुंचने पर उनके दोस्तों ने रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सेवाग्राम पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया है।