puri indore train : पूरी-इंदौर स्पेशल ट्रेन चलेगी 13 जुलाई से

puri indore train

-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। रेल्वे यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए इंदौर एवं पूरी के बीच गाड़ी संख्या (puri indore train)  09371-09372 पूरी-इंदौर-पूरी स्पेशल ट्रेन (puri indore train) की सुविधा पूरी से 13 जुलाई, 2021 से एवं इंदौर से 15 जुलाई, 2021 से स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली 09371पूरी-इंदौर स्पेशल ट्रेन(puri indore train)  पूरी से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09372 इंदौर-पूरी स्पेशल ट्रेन इंदौर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।