चेन्नई। ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए मध्य रेलवे की ओर से 60 समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने की घोषणा की गई है। ये समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) पुणे-सावंतवाड़ी रोड और सावंतवाड़ी रोड-पनवेल के बीच चलाई जाएगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील उदासी के अनुसार इन समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) में 4 सैकण्ड क्लास सिटींग कोच और 2 सैकण्ड क्लास कम लगेज वैन को अनारक्षित कोच की तरह चलाया जाएगा और इसके लिए अनरिजवर्ड टिकट सिस्टम यूटीएस से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इस ट्रेन के आरक्षित कोच में अग्रिम बुकिंग 23 मार्च से शुरू हो जाएगी। इन गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैः-
पुणे-सावंतवाड़ी रोड
गाड़ी संख्या 01411 साप्ताहिक पुणे-सावंतवाड़ी रोड समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से सुबह 4.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8 बजे सांवतवाडी रोड पहुंच जाएगी। यह समर स्पेशल ट्रेन 5 अप्रेल 2019 से 7 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01412 सावंतवाडी रोड-पुणे समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को सावंतवाडी रोड से रात 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को दिन में 12.25 बजे पुणे पहुंच जाएगी। यह रेलगाड़ी 7 अप्रेल 2019 से 9 जून 2019 तक संचालित की जाएगी।
ठहरावः लोनावाला, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलुन, सावरदा, संगेमश्वर रोड,रत्नागिरी, आडवली, विलवेड, राजापुर रोड, वैभव वाड़ी रोड, कनकवली, सिन्धु दुर्ग और कुडल।
कोच दो एसी चैयर कार, 11 सैकण्ड सीटिंग, 2 सैकण्ड क्लास कम लगेज वैन समेत कुल 15 कोच।
पनवेल-सावंतवाड़ी रोड द्वि साप्ताहिक
गाड़ी संख्या 01413 पनवेल-सावंतवाड़ी रोड द्वि साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवाार व रविवार को पनवेल से सुबह 8.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8 बजे सावंतवाडी रोड पहुंच जाएगी। यह समर स्पेशल ट्रेन 6 अप्रेल 2019 से 9 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी 01414 सावंतवाड़ी रोड-पनवेल द्वि साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को रात 20.30 बजे सावंतवाडी रोड से रवाना होगी और अगले दिन यानि शनिवार व रविवार सुबह 7.20 बजे पनवेल पहुंच जाएगी। यह रेलगाड़ी 5 अप्रेल से 8 जून 2019 के बीच संचालित की जाएगी।
ठहरावः रोहा, मानगांव, खेड, चिपलुन, सावरदा, संगेमश्वर रोड,रत्नागिरी, आडवली, विलवेड, राजापुर रोड, वैभव वाड़ी रोड, कनकवली, सिन्धु दुर्ग और कुडल।
कोच दो एसी चैयर कार, 11 सैकण्ड सीटिंग, 2 सैकण्ड क्लास कम लगेज वैन समेत कुल 15 कोच।