punctuality of trains : उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलगाड़ियां नहीं होती लेट

punctuality of trains

– उत्तर पश्चिम रेलवे की 98.36 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चली
-भारत में ट्रेनों के समयपालन (punctuality of trains) में प्रथम

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। भारतीय रेलवे में ट्रेनों को गन्तव्य तक समय पर पहुंचाना ही सही समयपालन (punctuality of trains) है। उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रेनों के समयपालन (punctuality of trains) पर काफी ध्यान दे रहा है। इसी का परिणाम है कि उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) इस साल भी भारतीय रेलवे में ट्रेनों के समयपालन में प्रथम रहा है। यह लगातार तीसरा साल है, जब यह जोन सम्पूर्ण भारतीय रेलवे (indian railway) पर प्रथम स्थान पर रहा है।

98.36 प्रतिशत समयपालन (punctuality of trains)

bikaner

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार विजय शर्मा के प्रयासों के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे इस वर्ष 98.36 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे विगत तीन वर्ष से लगातार यात्री गाडियों की समयपालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अग्रणी बना हुआ है।

दूसरे जोन की ट्रेनों का भी रखा ध्यान

यही नहीं उत्तर पश्चिम रेलवे जोन को इस वर्ष अन्य जोनल रेलवे की प्रतिदिन औसत 260 ट्रेनें इंटरचेंज पर दी गई, जो विगत वर्ष के औसत 188 ट्रेनें से 37.79 प्रतिशत अधिक है। इन्हें भी एनडब्ल्यूआर ने सही समय पर पहुंचाया।

लदान में अभिनव प्रयोग

goods train (1)

देश के प्रत्येक भाग में आवशयक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये रेलवे द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में माल लदान में अभिनव प्रयोग किये जा रहे है, जिसके फलस्वरूप इण्डस्ट्रीयल वाटर, पुट्टी, प्याज, किन्नू एवं चाईना क्ले आदि के नवीन मदो का लदान प्रारम्भ किया गया है।

एनडब्ल्यूआरने किया 29.55 मिलियन टन माल का लदान

उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस वर्ष 29.55 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो कि उत्तर पश्चिम रेलवे के स्थापना से अब तक सर्वाधिक है। गत वर्ष की तुलना में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 33.9 प्रतिशत अधिक माल लदान किया है, यह वृद्धि दर समस्त भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है।

महाप्रबंधक विजय शर्मा का डायरेक्शन

GM NWR Vijay Sharma

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के डायरेक्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने रेल संचालन पर विषेष ध्यान केन्द्रित किया। इससे लगभग सभी गाड़ियां सही समय पर रवाना होकर गन्तव्य तक समय पर पहुंची। महाप्रबंधक शर्मा के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री तथा माल परिवहन संचालन में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर अलग पहचान बनाई है तथा नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है।