-promotion on wheels योजना में आठ डिब्बों की ट्रेन
-मुम्बई से रवाना हुई हाउसफुल-4 ट्रेन
-गुरूवार को दिल्ली पहुंचेगी
-श्याम मारू-
नई दिल्ली। आने वाले दिनों में भारतीय रेलगाड़ियों पर फिल्मी पोस्टर की भरमार होगी। प्रमोशन ऑन व्हील्स (promotion on wheels) योजना के तहत फिल्म निर्माता, निर्देशक अभिनेता अपनी फिल्म के विज्ञापन लगा सकेंगे। इससे रेलवे की आय बढ़ेगी। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की हाउसफुल-4 के निर्माता प्रमोशन ऑन व्हील्स (promotion on wheels) योजना में अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहले ही एक ट्रेन बुक कर चुके हैं। आईआरसीटीसी (irctc) और पश्चिमी रेलवे द्वारा संचालित पहली विशेष प्रमोशन ऑन व्हील्स (promotion on wheels) ट्रेन हाउसफुल 4 की टीम के साथ समन्वय कर हस्तियों और मीडियाकर्मियों को लेकर बुधवार दोपहरबाद मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और गुरूवार को नई दिल्ली पहुंचेगी।
प्रचार के लिए विशेष ट्रेन
अतिरिक्त राजस्व जुटाने के प्रयासों के तहत रेलवे ने एक नई योजना के तहत ट्रेनों को विज्ञापन संबंधी गतिविधियों के लिए बुक करने का फैसला किया है। रेलवे ने आज कहा कि प्रमोशन ऑन व्हील्स पहल के तहत विज्ञापन गतिविधियों और कला, संस्कृति, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों, खेल इत्यादि के प्रचार के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध होंगी। ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ट्रेन कई राज्यों और सूरत, वड़ोदरा तथा कोटा जैसे महत्वपूर्ण जिलों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन के दोपहर बाद मुम्बई से रवागी का समय है और शाम 6.30 बजे यह सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन में प्रमोशन करने वाली फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं। हाउसफुल सीरीज की चैथी फिल्म का प्रमोशन पहली बार आरम्भ हुई इस ट्रेन पर किया जा रहा है। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्कीम के लिए काफी फिल्म प्रोड्यूसरों से बातचीत की गई। सभी ने इसमें रूचि दिखाई है। लेकिन पहली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए श्रेय अक्षयकुमार को जाता है।