पुरी-बीकानेर और अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द

बीकानेर। उड़ीसा में आए फैनी तूफान के कारण अभी तक रेल सेवाएं पटरी पर नहीं लौटी है। रेल प्रशासन की ओर से दो रेलगाडियों को रद्द(train cancle) कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि 15 मई को पुरी से बीकानेर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस (puri-bikaner express) को रद्द कर दिया गया है। इस रेलगाड़ी को इसलिए रद्द किया गया है, क्योंकि 12 मई को गाड़ी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ( bikaner-puri express) को रद्द (train cancle) किया गया था, जिसके कारण रैक पुरी नहीं पहुंच पाया। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 14 मई को रद्द रहेगी। यह गाड़ी भी रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण रद्द की गई है, क्योंकि गाड़ी संख्या 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस कैंसल होने के कारण इसका रैक अजमेर नहीं पहुंच पाया था।

डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान डिब्बें की अस्र्थाइ बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 19711ध्19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 11 मई से 18 मई २०१९ तक और 20 मई से 31 मई 2019 तक तथा भोपाल से 12 मई से 19 मई तक व 21 मई से 1 जून 2019 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्र्थाइ बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतरू जयपुर, अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।

पुल निर्माण कार्य के कारण यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन की ओर से वाराणसी मण्डल पर एलएचएस (सीमित ऊॅचाई के पुल) निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उदयपुर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस को रेगूलेट रखा जाएगा। गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्युजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 25 मई 2019 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी और परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर जं.-कप्तानगंज-थावे-सिवान होकर संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 21 मई 2019 को अजमेर से प्रस्थान करेगी और वाराणसी मण्डल में 01 घंटे 10 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।