porbandar train : पोरबन्दर ट्रेन समेत चार जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए एक्स्ट्रा स्लीपर कोच

porbandar train

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। उत्तर पष्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबन्दर ट्रेन (porbandar train) समेत चार ट्रेनों में अस्थायी एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं। इन ट्रेनों में बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस, ओखा-जयपुर एक्सप्रेस, पोरबन्दर-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस (porbandar train) एवं पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 22965/22966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बान्द्रा टर्मिनस से 01 अप्रेल 22 से 27 मई 22 तक तथा भगत की कोठी से 02 अप्रेल 22 से 28 मई 22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 19573/19574, ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 04 अप्रेल 22 से 30 मई 22 तक तथा जयपुर से 05 अप्रेल 22 से 31 मई 22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 20937/20938, पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबन्दर एक्सप्रेस में पोरबन्दर से 02 अप्रेल 22 से 31 मई 22 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04 अप्रेल 22 से 02 जून 22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 19269/19270, पोरबन्दर-मुज्जफरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस में पोरबन्दर से 01 अप्रेल 22 से 27 मई 22 तक तथा मुज्जफरपुर से 04 अप्रेल 22 से 30 मई 22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।