platform ticket : रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट अब 10 रुपए का

platform ticket

रेल संदेश डेस्क
बीकानेर। भारतीय रेलवे (indian railway )ने प्लेटफार्म टिकट (platform ticket)की दरें घटा दी हैं। अब प्लेटफार्म टिकट प्रति व्यक्ति 10 रुपए में मिलेगा। इस आदेश से पहले यही प्लेटफार्म टिकट (platform ticket) 50 रुपए में मिलता था। कोरोना महामारी के दौरान स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से टिकट की दर बढ़ाई गई थी। इससे अति आवश्यक होने पर ही लोग प्लेटफार्म टिकट (platform ticket) खरीदकर प्रवेश करते थे।
रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमतों को कम करने के साथ-साथ रेल संचालन को भी सामान्य करने का प्रयास किया है। रेलवे ने कोरोना महामारी (covids-19) से राहत मिलने के बाद स्पेशल श्रेणी की ट्रेनों को पुनः सामान्य कर दिया। इससे स्पेशल ट्रेन (special train)के नाम पर बढ़ा हुआ किराया भी कम हो गया है। हालांकि अभी भी सीनियर सिटीजन और दिव्यांग व गम्भीर बीमार मरीजों को पूर्व में किराए में मिलने वाली रियायत पुनः शुरू नहीं हुई है। सम्भवतया आगामी एक फरवरी हो पेश होने वाले रेल बजट 2022-23 में इन रियायतों शुरू करने की पुनः घोषणा कर दी जाए।