piyush goyal : कांग्रेस ने एमसीएफ की घोषणा की, भाजपा ने काम

जैकब-(railsandesh correspondent)
नई दिल्ली। रायबरेली के मॉडर्न कोच कारखाने (mcf raebareli) के निगमीकरण से जुड़े संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal)ने बुधवार को कहा कि निगमीकरण पर कांग्रेस की दोहरी नीति है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी द्वारा कोच कारखाने का मुद्दा फिर से उठाए जाने पर पीयूष गोयल (piyush goyal) ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने रायबरेली के कारखाने की सिर्फ घोषणा की, जबकि मोदी सरकार ने इसमें काम शुरू किया। पीयूष गोयल (piyush goyal) ने कहा कि निगमीकरण को लेकर कांग्रेस की दोहरी नीति है, हालांकि उन्होंने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया। इस मौके पर सोनिया सदन में मौजूद थीं।

piyush goyal का पलटवार

उन्होंने कहा कि संप्रग (upa) की पहली सरकार के वित्त मंत्री ने बजट में रेलवे में विनिवेश और निजीकरण की बात की थी। रेल मंत्री ने कहा कि जिस रेलवे कोच कारखाने की बात की गई उसकी घोषणा 2008 में की गई थी और 2014 तक कुछ नहीं हुआ। मोदी सरकार आने के बाद इसमें काम आरंभ हुआ। पिछले साल ही ही कारखाने में 1422 कोच का विनिर्माण किया गया। गौरतलब है कि सोनिया गांधी (soniya gandhi) ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सरकार पर रेलवे की बहुमूल्य संपत्तियों को निजी क्षेत्र के चंद हाथों को कौडयिों के दाम पर बेचने का आरोप लगाया और इस बात पर अफसोस जताया कि सरकार ने निगमीकरण के प्रयोग के लिए रायबरेली के मॉडर्न कोच कारखाने जैसी एक बेहद कामायाब परियोजना को चुना है।उन्होंने निगमीकरण को निजीकरण की शुरुआत करार दिया। बाद में रेलवे ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कारखाना सरकार के नियंत्रण में रहेगा