pension adalat : सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पेंशन अदालत 5 मई को

pension adalat

-पेंशन अदालत (pension adalat) के लिए शिकायतें ऑनलाइन भी

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। सेवानिवृत कर्मचारियों की विभिन्न शिकायतों का त्वरित निवारण के लिए पेंशन अदालत (pension adalat) लगाई जाएगी। यह पेंशन अदालत (pension adalat) 05 मई 2022 को मंडल कार्यालय, बीकानेर के सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 13.30 बजे तक ऑनलाईन (वर्चुअल) माध्य्म से किया जाएगा।

किसी भी पेंशनर को पेंशन, परिवार पेंशन व समापन भुगतान से संबंधित कोई शिकायत हो तो वह पूर्ण विवरण यथा 1. नाम व पिता का नाम 2. पदनाम एवं विभाग 3. पी.एफ. नंबर 4. सेवानिवृति/मृत्यु तिथि 5. पी.पी.ओ. नंबर, पूरा पता, शिकायत का विवरण आदि के साथ 05. मई 2022 को 11.00 बजे नीचे दिए लिंक के माध्याम से वर्चुअली जुड़ कर अपनी शिकायत दर्ज कर, शिकायत का निराकरण करा सकते है
लिंकं – Cisco Webex meeting No.:- 25287692873

Password  :- Bkn@pension123

यदि कोई पेंशनर व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज करवाना चाहता है तो वह 11.00 बजे से 13.30 बजे तक सभा कक्ष में आकर दर्ज करा सकते हैं।